स्पोर्ट्स डेस्क रिपोर्ट
इंग्लैंड के मशहूर ऑलराउंडर मोईन अली ने IPL 2026 में न खेलने का फैसला करते हुए अपना ध्यान पाकिस्तान सुपर लीग पर केंद्रित करने का निर्णय लिया है। वे पिछले चार दिनों में IPL से हटकर PSL का रुख करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले RCB के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी PSL को प्राथमिकता देने की घोषणा कर चुके हैं।

उधर, IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है, मगर लीग से दो चर्चित खिलाड़ियों का हटना फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
PSL का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित
मोईन अली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि PSL अब दुनिया की शीर्ष टी-20 लीगों की कतार में आ चुकी है। हर टीम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद हैं और वहां खेलते हुए ऊर्जा और रोमांच का अनुभव अलग ही होता है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का क्रिकेट कल्चर बेहद जुनूनी है और दर्शकों का उत्साह खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करता है। मोईन ने उम्मीद जताई कि PSL में उनका यह नया अध्याय यादगार साबित होगा।
KKR ने किया था रिलीज
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था। लेकिन आगामी सीज़न से पहले KKR ने जिन 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया, उनमें मोईन अली भी शामिल थे।
पिछला सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा — 6 मैचों में केवल 5 रन और 6 विकेट ही हासिल कर सके।
IPL में शानदार सफर
मोईन अली 2018 से IPL का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान RCB, CSK और KKR जैसी दिग्गज टीमों के साथ जुड़े।
उन्होंने 73 मैचों में 1167 रन और 41 विकेट अपने नाम किए हैं। वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2021 और 2023 में दो बार IPL खिताब जीतने वाले स्क्वाड का भी हिस्सा रहे।




